दिल्ली की हवा में नहीं हुआ कोई सुधार, वाणु गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब'

Webdunia
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (13:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही और आगामी 2 दिन भी इसमें कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 342 रहा। बुधवार को शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 373 था। यह मंगलवार को 367, सोमवार को 318 और रविवार को 268 था।
 
शून्य से 50 के बीच ALSO READ: दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषितएक्यूआई 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच एक्यूआई 'सामान्य' 201 और 300 के बीच एक्यूआई 'खराब', 301 और 400 के बीच एक्यूआई 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुरुवार को हवा की दिशा मुख्य रूप से उत्तर की ओर रहेगी और अधिकतम छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस था और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
 
आईएमडी अधिकारियों के अनुसार इस मौसम में न्यूनतम तापमान अधिकतर दिनों में बादल नहीं होने के कारण सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम बना हुआ है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक धरातल के निकट बने रहते हैं जबकि अनुकूल तेज हवाएं इन्हें छितरा कर अपने साथ उड़ा ले जाती हैं।
 
केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि वायु गुणवत्ता के शनिवार तक 'बेहद खराब' श्रेणी में बने रहने की आशंका है। उसने पहले कहा था कि चार दिसंबर से सात दिसंबर के बीच इसके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है। शहर का वेंटिलेशन इंडेक्स (वायु संचार सूचकांक) गुरुवार को 3,000 वर्गमीटर प्रति सेकेंड रहने का अनुमान है।
 
वायु संचार सूचकांक 6,000 वर्गमीटर प्रति सेकेंड से कम और वायु की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने से प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए प्रतिकूल स्थितियां होती हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More