28वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2022 (10:47 IST)
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए आज भी राहतभरी खबरें आई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार, 18 जून के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 28वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दाम में तेजी का दौर बरकरार है और ब्रेट क्रूड 115 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
 
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
यहां सबसे महंगा और सस्ता तेल : देश में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। वहां पेट्रोल का भाव 84.10 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
 
देश के अन्य महानगरों में हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 और डीजल 97.82, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89, तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 और डीजल 96.52, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74, भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 और डीजल 94.76, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, नोएडा में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर और गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे हैं।
 
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
 
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं, वहीं HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है

शाह ने दी नक्सलियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी, वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार

live : खरगे को जेपी नड्‍डा के जवाब से प्रियंका गांधी नाराज

मणिपुर में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के 3 सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

अगला लेख
More