नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने पेट्रोल-डीजल के आज सोमवार के लिए नए भाव जारी कर दिए हैं। आज भी फ्यूल प्राइस में आज भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पिछले लगभग एक महीने से कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया।
क्रूड के सस्ता होने पर मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद थी कि फ्यूल प्राइस में और कमी आ सकती है। फिलहाल सस्ते पेट्रोल-डीजल का वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है। नए भावों के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।