Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नित्यानंद राय का दावा, बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे, गठबंधन को करेंगे धराशायी

हमें फॉलो करें Nityanand Rai
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (01:20 IST)
Nityanand Rai's claim regarding Lok Sabha elections : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा बताते हुए दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन को धराशायी करेगी।
 
उन्होंने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस गठबंधन की चुनौती को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की विकास योजनाओं को पूरे देश ने स्वीकार किया है, इसका प्रभाव और लाभ सभी को है और इसमें बिहार भी शामिल है।
 
नित्यानंद राय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा देश में ओबीसी समाज का कोई चेहरा नहीं है। ईबीसी समाज में भी उनसे (मोदी) बड़ा कोई चेहरा नहीं है। प्रधानमंत्री की तरह ओबीसी और ईबीसी समाज के लिए काम करने वाला और कोई दूसरा नेता नहीं है।
 
राय से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं के उस बयान के बारे में पूछा गया था कि नीतीश कुमार देश में ओबीसी समाज के सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं। गृह राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राय ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद ओबीसी समाज से आते हैं और महागरीब परिवार में जन्मे हैं, ओबीसी वर्ग का उनसे बड़ा शुभचिंतक और कोई नहीं हो सकता है।
 
यह पूछे जाने पर कि बिहार में जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन की चुनौती से भाजपा नीत राजग कैसे निपटेगा, भाजपा नेता ने कहा, कोई चुनौती नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाओं को पूरे देश ने स्वीकार किया है और इसमें बिहार भी शामिल है।
 
नित्यांनद राय ने दावा किया, बिहार जाति बंधन से मुक्त होकर आगे बढ़ चला है। इसलिए हम बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार प्रकार के वर्ग की बात की है जिसमें महिला, युवा, किसान और गरीब हैं और जाति की बात भी कहें तो आज यही चार जातियां हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी के कल्याण की बात करती है और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बड़ी जीत तथा तेलंगाना एवं मिजोरम में बेहतर प्रदर्शन इसका उदाहरण है।
 
बिहार में भाजपा द्वारा यदुवंशी समारोह के आयोजन को लेकर राय ने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी कार्य पद्धति से काम करती है और इसी संदर्भ में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर हाल ही में यदुवंशी समाज के 21 हजार लोग भाजपा में शामिल हुए थे।

यह पूछे जाने पर कि राजद नेता लालू प्रसाद ने इस कदम को यादव समाज को बांटने की भाजपा की साजिश बताया था, राय ने कहा, हम लोग बांटने की साजिश नहीं करते हैं। यादव समाज को अन्य समाज से अलग करने का काम लालू जी ने किया।
 
तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पिछले दिनों दिए बयान के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा नेता ने कहा, यह आपत्तिजनक बयान है। यह कांग्रेस के संस्कार को दर्शाता है। इस बयान से बिहार के लोगों का अपमान हुआ है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेड्डी का बयान कुर्मी समाज को लेकर है जिस समाज से नीतीश कुमार भी आते हैं, ऐसे में उन्हें इस विषय पर बोलना चाहिए।
 
लालू परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनाव लड़ने की लालू प्रसाद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि उन्होंने आग्रह किया था कि लालू जी के परिवार से कोई उनके खिलाफ चुनाव लड़े और अगर वह स्वयं पराजित होते हैं तब चुनावी राजनीति छोड़ देंगे अन्यथा लालू परिवार चुनावी राजनीति से अलग हो जाए।
 
गृह राज्यमंत्री ने देश में नक्सली घटनाओं में कमी आने और सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यसभा में विपक्ष ने लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब