Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नीतीश कुमार ने कहा- मोदीजी फ्रंट से लीड करते हैं जोकि हिम्मत का काम

हमें फॉलो करें नीतीश कुमार ने कहा- मोदीजी फ्रंट से लीड करते हैं जोकि हिम्मत का काम
, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (08:24 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हिम्मती प्रधानमंत्री हैं। नीतीश ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वह फ्रंट से लीड करते हैं जो हिम्मत का काम है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात होती है शासन, देश और आमजन का नेतृत्व करना और यह कोई साधारण बात नहीं पर सफल वही होता है जो फ्रंट से लीड करता है। 
 
बिहार के मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'इस मामले में नरेंद्र भाई मोदीजी फ्रंट से लीड करते हैं, जो देश के विकास और लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी जरूरी है।' उन्होंने कहा कि हम लोग सांसद भी रहे हैं तो कई प्रधानमंत्रियों को देखा कि फ्रंट से लीड नहीं करते थे। 
 
नीतीश ने कहा कि फ्रंट से लीड करना देश के विकास और लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि फ्रंट से लीड करने के साथ जिम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी। अगर सफलता है तो उसका श्रेय मिलेगा। कोई कठिनाई आएगी तो उसकी भी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और यह हिम्मत का काम है। नीतीश ने कहा कि यह बात मन में आती है कि कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसका श्रेय हमको मिले और कहीं कोई गड़बड़ी हो गई तो उसकी जिम्मेदारी किसी और पर आए।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल पर आधारित उदय महोरकर द्वारा लिखित पुस्तक 'सवा अरब भारतीयों का सपना' के हिंदी संस्करण के लोकार्पण पर नीतीश ने यह बात कही।
 
नीतीश ने इसी दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले ऐसा हम लोग देखते रहे हैं और ऐसा कांग्रेस के कार्यकाल में देखने को मिलता था कि सफलता का श्रेय किसी और को मिलता था। भले ही उनका कोई योगदान हो या न हो पर अगर असफल होने की स्थिति में उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपी जाती थी। इसको फ्रंट से लीड करना नहीं कहते तो सबसे बडी खासियत है फ्रंट से लीड करना और दूसरी बात है हिम्मत और साहस का परिचय देना।' 
 
उन्होंने कहा कि हम तो अलग (महागठबंधन सरकार के शासनकाल के दौरान) थे फिर भी हमने नोटबंदी लागू किए जाने का तत्काल समर्थन किया और सर्जिकल स्ट्राईक को देश हित में बताया जबकि जीएसटी को लागू किए के पूर्व से पक्षधर थे। नीतीश ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने पर कहा कि शुरुआती दौर में कुछ तो कठिनाई महसूस होगी और लोग उसको लेकर टीका टिप्पणी करेंगे, पर बाद में सभी उसकी प्रशंसा करेंगे कि यह बहुत अच्छा हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात गौरव महासम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे