NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी के आरोपों का निर्मला सीतारमण ने दिया यह जवाब...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (23:55 IST)
Nirmala Sitharaman's statement on Mamata Banerjee's allegations : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में ममता बनर्जी को बोलने के लिए पूरा समय मिला और बीच में उनका माइक बंद करने की बात सरासर झूठ है।
ALSO READ: नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा
यह विवाद तब शुरू हुआ जब ममता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से बाहर चली गईं। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के बीच में ही अनुचित तरीके से रोक दिया गया। उनके दावों के तुरंत बाद केंद्र ने खंडन जारी करते हुए कहा कि उनका बयान ‘भ्रामक’ है।
 
बैठक में मौजूद रहीं सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, उन्होंने (ममता) पूरे समय तक बोला। हमारी मेज के सामने लगी स्क्रीन पर समय दिखाया जाता रहा। कुछ अन्य मुख्यमंत्रियों ने अपने निर्धारित समय से अधिक समय तक बात की। उनके अनुरोध पर, बिना किसी शोर-शराबे के अतिरिक्त समय दिया गया। माइक बंद नहीं किए गए, किसी के लिए नहीं, खासतौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए नहीं। ममता जी ने झूठ फैलाना चुना है। मुझे खुशी है कि वह उपस्थित रहीं।
ALSO READ: NITI Aayog Meeting : नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक, 20 राज्यों के CM हुए शामिल
उन्होंने कहा, मुझे तब खुशी हुई जब उन्होंने कहा कि वे बंगाल और वास्तव में पूरे विपक्ष के लिए बोल रही हैं। मैं उनकी बातों से सहमत या असहमत हो सकती हूं। लेकिन अब जब वे बाहर बेबुनियाद बातें कह रही हैं, तो मैं केवल यही निष्कर्ष निकाल सकती हूं कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन को खुश रखने का प्रयास कर रही हैं।
 
सीतारमण ने यह बात कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक पोस्ट के जवाब में कही। रमेश ने सोशल मीडिया मंच पर ममता के दावों का समर्थन किया और कहा कि नीति आयोग सभी भिन्न और असहमतिपूर्ण दृष्टिकोणों को दबा देता है।
ALSO READ: नीति आयोग की बैठक में ममता के साथ हुआ व्यवहार अस्वीकार्य : कांग्रेस
इससे पहले ममता ने कहा था, मैंने बैठक का बहिष्कार किया है। (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू ने 20 मिनट तक बात की। असम, गोवा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने 10 से 12 मिनट तक बात की। लेकिन मुझे अपने भाषण के पांच मिनट बाद ही रोक दिया गया। मैंने कहा कि यह अनुचित है।
ALSO READ: स्टालिन ने किया सवाल, नीति आयोग की बैठक में ममता को बोलने से रोकना क्या सहकारी संघवाद है?
ममता ने कहा, मैं बैठक में भाग लेने वाली विपक्ष की एकमात्र सदस्य हूं। मैंने इसे व्यापक हित के लिए किया क्योंकि मेरा मानना ​​है कि सहकारी संघवाद को मजबूत किया जाना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक का बहिष्कार किया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

Indore : घर में बिना मिट्टी के उगाया केसर, किसान ने अपनाई यह पद्धति

बाला साहेब और सावरकर का अपमान करने वालों का साथ दे रहे उद्धव : अमित शाह

LIVE: खरगे ने जारी किया MVA का घोषणापत्र

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

अगला लेख
More