ED का अगला निशाना भूपेश बघेल! महादेव बेटिंग ऐप प्रमोटर्स से CG के CM को मिले 508 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (20:23 IST)
Mahadev betting app News: केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अगले शिकार छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) हो सकते हैं। ईडी ने असीम दास के हवाले से दावा किया है कि महादेव सट्‍टेबाजी के प्रवर्तक से बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए मिले हैं। 
 
ईडी ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं। ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है।
 
एजेंसी चुनाव वाले राज्य छत्तीसगढ़ में पैसे का लेन-देन करने वाले असीम दास के पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन रोधी कानून के तहत जांच कर रही है।
 
508 करोड़ का भुगतान : एजेंसी ने कहा कि असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 

एजेंसियां बनीं सियासी हथियार : दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता और भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल सहयोगी टीएस सिंहदेव ने कहा कि चुनाव को लेकर यह आरोप लगाए जा रहे हैं। सियासी हथियार के तौर पर यह कार्रवाई की जा रही है। पहले से ही ऐसी कार्रवाई की आशंका थी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। 
 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में सात नवंबर जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

live : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, संजय राउत ने रेलमंत्री पर उठाए सवाल

दिवाली से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, भगदड़ में 9 घायल

दिवाली से पहले 400 पार पहुंचा AQI, दिल्ली में प्रदूषण की स्‍थिति गंभीर

अगला लेख
More