न्यूजीलैंड आतंकी हमले में दो भारतीयों की मौत की पुष्टि

Webdunia
रविवार, 17 मार्च 2019 (00:52 IST)
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च स्थित दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में तीन भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है। खबरों के अनुसार तेलंगाना दो पुरुष और केरल की एक महिला की मौत हो गई। तेलंगाना के 30 वर्षीय मोहम्मद फरहाज अहसन और 30 वर्षीय मोहम्मद इमरान खान और केरल की 25 वर्षीय एन्सी अली की पहचान क्राइस्ट चर्च आतंकी हमले में मारे जाने वाले लोगों में हुई है। इनकी शिनाख्त शनिवार को हुई। 
 
हैदराबाद के रहने वाले फरहाज क्राइस्ट चर्च हमले के बाद लापता हो गए थे। फरहाज के भाई खासिम खान ने हैदराबाद में बताया कि हमें न्यूजीलैंड के अधिकारियों से सूचना मिली है कि क्राइस्टचर्च में हुई गोलीबारी में फरहाज की मौत हो गई है। फरहाज हैदराबाद के टोलीचौकी इलाके के रहने वाले थे। वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और पिछले सात वर्ष से न्यूजीलैंड में काम कर रहे थे। वे शुक्रवार को क्राइसटचर्च की अल नूर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। वहां हमला होने के बाद वह वापस नहीं लौटे।  
 
नफरत हमेशा बुरी होती है : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पूरी दुनिया के लिए इस बात की चेतावनी होनी होनी चाहिए कि नफरत हमेशा बुरी होती है।
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि न्यूजीलैंड में भयावह आंतकी कृत्य दुनिया के लिए एक चेतावनी होना चाहिए कि नफरत कभी सही नहीं होती। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। कामना है कि इस अपराध का प्रतिरोध कर रहे करोड़ों लोगों के स्नेह एवं समर्थन से उन्हें ताकत मिले। न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More