ज्योति मौर्य पर नई मुसीबत, भ्रष्टाचार के मामले में पहुंची प्रयागराज, दर्ज होगा बयान

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2023 (10:40 IST)
Jyoti maurya: अपने पति से अलग होने और अफेयर की खबरों के बाद सुर्खियों में आई ज्योति मौर्य अब एक नई मुश्किल में फंस सकती है। दरअसल, ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। बुधवार को इस मामले में उनका आधिकारिक तौर पर बयान दर्ज हो सकता है। बता दें कि ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने आज उनका बयान दर्ज किया जा सकता है।

प्रयागराज पहुंची ज्योति मौर्य : ज्योति मौर्य मंगलवार को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज पहुंची है। प्रयागराज आने के बाद उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात की है। हालांकि ज्योति मौर्य ने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। ज्योति मौर्य ने दावा किया है कि जिस रजिस्टर और डायरी को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है।

क्या कहा ज्योति मौर्य ने :  ज्योति मौर्य ने कहा कि उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए पेशबंदी की जा रही है। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक कुमार ने भी कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की है। औपचारिक तौर पर आज ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा। अगर आज बयान दर्ज होता है तो उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद दोनों का आमना-सामना भी कराया जा सकता है। 
 
क्यों सुर्खियों में आई थी ज्योति मौर्य : बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उनके पति ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद उच्च शिक्षा दिलाई और अब वो उससे दूरी बनाने लगी है। यही नहीं आलोक मौर्य ने पत्नी के दूसरे अफसर से अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था। लंबे वक्त तक यह मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। इतना ही नहीं, ज्योति मौर्य के बाद इसी तरह के और भी केस सामने आए थे।
Edited by navin rangaiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More