फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में नया एंगल, आरोपी के वकील ने पीड़ित महिला को लेकर दिया ये तर्क

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (18:21 IST)
पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए शर्मनाक घटनाक्रम में एक नया एंगल सामने आया है। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला अब कोर्ट में चल रहा है। इस घटना में मुंबई का शंकर मिश्रा आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी के बाद अब दोनों तरफ के वकील कोर्ट में अपनी अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं।

शुक्रवार को कोर्ट में दलील के आरोपी मिश्रा ने बताया है कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया था, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था। जिसका आरोप उस पर ठोक दिया। वहीं, इसके साथ ही आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि फ्लाइट में महिला की सीट तक जाना मुमकिन नहीं था। ऐसे में वो पेशाब कैसे कर सकता है। वकील ने बताया कि महिला की सीट ब्लॉक थी। वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर ली थी। आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का तर्क है कि महिला को ‘इनकॉन्टिनेंस’ नाम की बीमारी है। उसने कहा कि महिला एक कथक डांसर हैं और करीब 80 फीसदी कथक कलाकारों को यह बीमारी होती है।

हालांकि शंकर और उसके वकील के इन तर्कोंपर कोर्ट में जज ने भी अपनी टिप्‍पणी की। जज ने कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना कोई नामुमकिन बात नहीं है। इसके बाद सेशन कोर्ट के जज ने कहा कि मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है और मुझे पता है कि किसी भी पंक्‍ति में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है। इतना ही नहीं पूरी स्‍थिति को समझने के लिए जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम भी मांगा है।

बता दें कि शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने दूसरी सीट पर बैठी महिला के पास नशे की हालत में जाकर पेशाब कर दी थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और मामले की जांच के लिए आरोपी की कस्टडी जरूरी है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख
More