नई दिल्ली। अयोध्या में एक स्थानीय नेता और उसके सहयोगियों द्वारा 12 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार (gangrape) से जुड़े एक मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एनसीपीसीआर ने अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को संबोधित एक पत्र में आरोपों की गंभीरता को रेखांकित किया जिसमें हमले का वीडियो बनाना भी शामिल है। खबरों के अनुसार लड़की के साथ 3 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया जिनमें से एक आरोपी कथित तौर पर समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़ा हुआ है।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत बाल अधिकारों की रक्षा और संबंधित कानूनी ढांचे की निगरानी के लिए अधिकृत एनसीपीसीआर ने तत्काल और पूरी तरह से कार्रवाई का अनुरोध किया है।
आयोग के पत्र में पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा दी गई है। अयोध्या के एसएसपी को 3 कार्यदिवस के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
एनसीपीसीआर ने पत्र में कहा कि रिपोर्ट में मामले में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की सत्यापित प्रति, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विस्तृत विवरण, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट की सत्यापित प्रति और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत पीड़िता के बयानों की सत्यापित प्रति शामिल होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त एसएसपी को पीड़िता के उपचार और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी देना होगा। एनसीपीसीआर ने यह निर्देश जारी करते हुए पीड़िता को त्वरित न्याय और व्यापक सहायता देने का आग्रह किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta