इंडिगो के चार पायलटों ने शराब की बोतल के साथ फोटो खिंचवाई...

Webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (23:51 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इंडिगो एयरलाइंस के छह पायलटों के खिलाफ विमान के कॉकपिट में परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर खिंचवाने की जांच के आदेश के बीच ही इस बजट विमानन कंपनी के चार और पायलट जांच के घेरे में आ गए हैं। नियामक ने इन चार पायलटों द्वारा विमान में शराब की बोतल के साथ तस्वीरें खींचने की जांच शुरू की है।
एयरलाइन ने पहले ही चारों पायलटों को उड़ानों से रोक दिया है और वह मामले की आंतरिक जांच कर रही है। यह घटना कुछ साल पुरानी है, लेकिन इसे डीजीसीए के संज्ञान में इसी सप्ताह लाया गया है।
 
डीजीसीए सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने चार पायलटों को उड़ानों से रोकने और उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू करने की जानकारी दी है। हम कोई कार्रवाई करने से पहले उनकी जांच रिपोर्ट देखेंगे।
 
हालांकि, इंडिगो ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने इन पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है लेकिन साथ ही कहा है कि ये पायलट एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सामान्य यात्री के रूप में यात्रा कर रहे थे।
 
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'यह बात सामने आई है कि ये चारों पायलट अक्टूबर, 2013 में नियमित यात्री के रूप में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने सीलबंद शराब की बोतल के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। संबंधित विभाग द्वारा इस मामले की गहन आंतरिक जांच की जा रही है।'
 
विमानन नियम 1937 के नियम 24 के अनुसार किसी उड़ान से 12 घंटे पहले क्रू सदस्यों के किसी अल्कोहल वाले पेय के लेने पर रोक है। किसी क्रू सदस्य को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पाए जाने पर तीन माह के लिए निलंबित किया जाता है। 
 
दूसरी गलती पर उनका लाइसेंस दो साल के लिए और तीसरी बार ऐसा होने पर पांच साल के निलंबित किया जा सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि आंतरिक जांच और रिकार्ड के अनुसार ये पायलट अवकाश पर थे और उस समय ड्यूटी पर नहीं थे। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख
More