PM मोदी बुधवार को बंगाल में देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड का करेंगे उद्घाटन

संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 6 मार्च 2024 (07:00 IST)
Narendra Modi In Bengal:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बुधवार को एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां संदेशखाली स्थित है। इसी के साथ मोदी हावड़ा मैदान और कोलकाता के एस्प्लेनेड के बीच देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड (underwater metro section) का उद्घाटन करेंगे।

ALSO READ: PM मोदी ने ओडिशा में किया अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
 
मोदी मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे : प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे और सीधे राजभवन गए, जहां वे रात में ठहरेंगे। बुधवार सुबह वे कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे जिसका एक हिस्सा हुगली (Hooghly) नदी के नीचे से गुजरता है। प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। साथ में वे अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे।

ALSO READ: तेलंगाना में फिर परिवार वाद पर बरसे पीएम मोदी, बताया क्यों नाराज हैं विपक्षी नेता
 
संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी। संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा कि  अभी यह पता नहीं है कि संदेशखाली की पीड़िताएं प्रधानमंत्री से मिलेंगी या नहीं? पिछले हफ्ते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं तो पार्टी मुलाकात कराएगी।

ALSO READ: BJP की मुहिम में जुड़े मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, X प्रोफाइल में नाम के आगे जोड़ा-मोदी का परिवार
 
संदेशखाली को लेकर ममता पर साधा था निशाना : प्रधानमंत्री की रैली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से 2 दिन पहले होगी। मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में 2 रैलियों को संबोधित किया जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी। उन्होंने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने कहा था कि पूरा देश इस मुद्दे पर गुस्से में है और उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार सुनिश्चित करने का आह्वान किया।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

LIVE: विमान की बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

अगला लेख
More