1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाएंगे PM मोदी, जम्मू-कश्मीर में किया ऐलान

मोदी की 5 लाभार्थियों के साथ बातचीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:38 IST)
lakhpati didi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत की 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' (Lakhpati Didi) बनाने के लिए मंगलवार को देश की महिलाओं से समर्थन मांगा। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में केंद्र की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश के बाकी हिस्सों के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने जम्मू की अपनी यात्रा के दौरान लाभार्थियों के साथ बातचीत की ताकि यह पता लगाया जा सके कि योजनाओं ने केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के जीवन को कैसे बदला है?
 
एक सार्वजनिक रैली के दौरान मोदी ने कठुआ जिले के बसोहली क्षेत्र के एक स्वसहायता समूह (एसएचजी) की प्रमुख कीर्ति को आजीविका योजना के तहत ऋण योजना का लाभ उठाने और ग्रामीण महिलाओं की सफलता में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 
3 गायें खरीदी थीं और पूरा ऋण चुका दिया : कीर्ति के स्वसहायता समूह ने 3 गायें खरीदी थीं और पूरा ऋण चुका दिया था। अब कई महिलाओं के प्रयासों के कारण वे एक बड़ी गौशाला चला रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन बदल रहा है और वे ग्रामीण भारत में बदलाव का इंजन बन रही हैं। इन बदलावों का श्रेय प्रधानमंत्री द्वारा हमें उपहार में दी गई ऐसी योजनाओं को जाता है।

ALSO READ: भारत रत्न पर सिर्फ एक परिवार का हक मानती है कांग्रेस, PM मोदी का विपक्ष पर निशाना
 
कीर्ति के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं से समर्थन मांगा और कहा कि वे भारत की 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना चाहते हैं। उन्होंने जवाब दिया कि वे मोदी के 'लखपति दीदी' के मिशन का पूरा समर्थन करेंगी।
 
मोदी की 5 लाभार्थियों के साथ बातचीत : किसानों से लेकर एसएचजी सदस्यों तक मोदी ने 5 लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इनमें जम्मू से 3 और कश्मीर से 2 शामिल थे। मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी), पीएम किसान, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला और प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) जैसी योजनाओं के प्रभाव के बारे में लाभार्थियों से बात की।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर में 32000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
 
प्रधानमंत्री ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके की स्नातकोत्तर उद्यमी शाहीन बेगम द्वारा निभाई गई अनुकरणीय भूमिका की सराहना की। दीनदयाल अंत्योदय योजना की लाभार्थी शाहीन ने एसएचजी और पोल्ट्री फार्म सहित विभिन्न इकाइयों की स्थापना करके कश्मीर में ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बदल दिया है।
 
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री को देते हुए कहा कि आपकी योजनाओं ने हमारे जीवन को बदल दिया है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा बदलाव आएगा। यह हमारे लिए एक कठिन जीवन था लेकिन आपने इसे बदल दिया। हम आपको धन्यवाद देते हैं, सर।
 
मोदी ने शाहीन के उद्यमिता कौशल के लिए प्रशंसा की और उसे शिक्षित करने के लिए उसके माता-पिता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं आपको शिक्षित करने के लिए आपके माता-पिता के सामने शीश झुकाता हूं। आप एक सफल उद्यमी बन रही हैं। यह दिखाता है कि मोदी शासन के तहत सब कुछ संभव है।
 
मोहम्मद ने मोदी और भारत की प्रशंसा में एक कविता सुनाई : कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुंछ जिले के गुर्जर लाल मोहम्मद का अभिवादन किया जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत सफलतापूर्वक एक घर का निर्माण किया है। मोहम्मद ने मोदी और भारत की प्रशंसा में एक कविता सुनाई और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
 
मोदी की कोहली और वीणा को बधाई : प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन और पीएम उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों पुलवामा के रियाज अहमद कोहली और किश्तवाड़ जिले के अठोली (पद्दार) से वीणा परिहार को बधाई दी। दोनों जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों में क्रमशः पाइप से पानी की आपूर्ति और गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थी हैं।
 
कोहली ने अपनी कहानी साझा की कि कैसे उनका दूरदराज का गांव जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के बाद पहली बार पानी के कनेक्शन मिले हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हमें वन अधिकार कानून से लाभ मिला। हम आपको धन्यवाद देते हैं। मैंने कभी पीएम से इस तरह बात करने के बारे में नहीं सोचा था। हम भाग्यशाली हैं कि हम आपसे बात कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More