हाईकमान कहेगा तो नरेन्द्र मोदी बैठ जाएगा...

Webdunia
बुधवार, 9 मई 2018 (19:16 IST)
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के कार्यकाल में सरकार का रिमोट कंट्रोल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में होता था, लेकिन उनकी सरकार का नियंत्रण आम जनता के पास है।
 
उन्होंने कहा कि हमारा हाईकमान देश की 125 करोड़ जनता है। जनता बैठने को कहेगी तो मोदी बैठ जाएगा, खड़े होने को कहेगी तो मोदी खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि वे अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करते हैं। वे अहंकारी है, उन्हें सिर्फ सिर्फ प्रधानमंत्री पद की कुर्सी नजर आ रही है।
 
कर्नाटक के चिकमंगलूर तथा कोलार में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी को अब प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। उन्हें आते-जाते, खाते-सोते, उठते-बैठते सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब ही नजर आ रहा है। उनको लगता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी सिर्फ एक ही परिवार के लिए आरक्षित है। इस कुर्सी को पाना उनका पैतृक हक है।
 
अपरिपक्व नामदार : उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। पिछले आम चुनाव में उसे बमुश्किल 44 सीटें मिली हैं। कांग्रेस के हाथों से राज्यों की सरकारें लगातार छिन रही हैं, लेकिन इस अपरिपक्व 'नामदार' को लगता है कि 2019 में वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे। यह उनका अहंकार है। कांग्रेस पार्टी का यह 'नामदार' अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं।
 
उन्होंने पार्टी में शीर्ष पद संभालने के बाद नई संस्कृति की शुरुआत की है। यह नई संस्कृति है, बार-बार झूठ बोलो, जोर-जोर से झूठ बोलो, हर जगह झूठ बोलो, जितना हो सकता है उतनी बार झूठ बोलो। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही अलोकतांत्रिक है। इस पार्टी के चरित्र में ही लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेस लोकतंत्र को स्वीकार करने की बजाय वोटिंग मशीन पर ही सवाल उठा रही है। जिस चुनाव आयोग की निष्पक्षता की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है उसी पर कांग्रेस सवाल उठा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

अगला लेख
More