नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार चंडीगढ़ में योग करेंगे। पिछले वर्ष पहले 'विश्व योग दिवस' पर उन्होंने यहां राजपथ में योग किया था।
मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस बार वे 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' कार्यक्रम में शरीक होने के लिए चंडीगढ़ जा रहे हैं और वहां के लोगों के साथ योग शिविर में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने लोगों को योगासन करने की सलाह दी और कहा कि स्वस्थ भारत के लिए देश के सभी नागरिकों का स्वस्थ बना रहना आवश्यक है।
उन्होंने योग को पूर्वजों की एक अनमोल भेंट करार दिया और कहा कि इसके अभ्यास से तनावग्रस्त विश्व को संतुलित जीवन जीने की ताकत मिलती है और इसीलिए पूरी दुनिया योग के प्रति आकर्षित हो रही है। विश्व के लगभग सभी देशों ने इसकी महत्ता को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ और संतुलित जीवन, मजबूत इच्छाशक्ति तथा अप्रतिम आत्मविश्वास, हर काम में एकाग्रता आदि योग की सहज उपलब्धियां हैं इसलिए हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में 20 से 30 मिनट योग के लिए निकालना चाहिए और 21 जून योग दिवस हमें इसकी प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमारियों के कारण कई गरीब परिवारों का आर्थिक संतुलन बिगड़ जाता है। व्यक्ति बीमार ही नहीं हो और बीमारी के कारण उसकी आर्थिक स्थिति नहीं बदले, स्वच्छता और योग को इसका आधार बनाया जाना चाहिए। (वार्ता)