दावणगेरे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए मंगलवार को राज्य के किसानों से भाजपा को वोट देने की अपील की ताकि राज्य को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाया जा सके।
मोदी ने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के 75वें जन्मदिन पर आयोजित विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया सरकार को 'सीधा रुपैया' निरूपित किया और कहा कि इस सरकार में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग सरकार से बुरी तरह परेशान और हताश हैं। मेरे पिछले दौरे के वक्त लोगों ने मुझे अपनी दुश्वारियों से अवगत कराया था। देश में अनेक राज्यों में कांग्रेस सरकारें सत्ता से बेदखल कर दी गई हैं और अब समय आ गया है कि कर्नाटक के लोग इस पार्टी को यहां से उखाड़ फेंकें। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
मोदी ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार केन्द्र से विभिन्न योजनाओं के लिए मिले धन का उपयोग नहीं करती है। स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छ भारत, शिक्षा और स्मार्ट सिटी मिशन जैसी योजनाओं के लिए दिए गए धन का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यहां धन का उपयोग लोगों को परेशान करने में करती है। (वार्ता)