प्रधानमंत्री मोदी लिखेंगे युवाओं के लिए पुस्‍तक

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (22:17 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक पुस्तक लिखेंगे, जो युवाओं को समर्पित होगी। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव को दूर करने, शांतचित्‍त रहने और परीक्षा के बाद किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताएंगे। इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिए कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए।
 
इस पुस्तक का प्रकाशन पेंग्वीन रैंडम हाउस करेगा। प्रकाशन ने कहा कि यह पुस्तक कई भाषाओं में लिखी जाएगी और इस वर्ष बाद में यह बाजार में आएगी।
 
पुस्तक में छात्रों से जुड़े कई आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा जो विशेष तौर पर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के संदर्भ में अहम होगा। इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिए कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए।
 
इस पुस्तक का विचार मोदी की ओर से ही आया। 'मन की बात' को अच्छी प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री ने उन विचारों को एकत्रित करने और कुछ नए विचारों के साथ इन्हें पुस्तकाकार रूप देने का निर्णय किया।
 
प्रकाशक ने मोदी के हवाले से कहा, मैंने ऐसे विषय पर लिखना पसंद किया, जो मेरे दिल के काफी करीब है और जो युवा एवं युवा नीत आने वाले कल की बुनियादी सोच पर आधारित है। पैंग्वीन रैंडम हाउस के सीईओ गौरव श्रीनागेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के विचारों को प्रकाशित करके हर्षित हो रहे हैं, ताकि युवाओं के बारे में उनके संदेश को देश में पहुंचाया जा सके।
 
पीआरएच के वाणिज्यिक एवं कारोबार प्रकोष्ठ की एडिटर इन चीफ मिली एश्वर्या ने कहा कि यह विरले देखी जाने वाली और अनोखी पहल है कि प्रधानमंत्री ने छात्रों की स्थिति को सीधे संबोधित करने का निर्णय किया है। हम इस पहल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

अगला लेख
More