नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी ने कहा कि उनके पिता की स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’है। तिवारी को कल यहां स्थित एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित किया गया था।
शेखर के अनुसार उनके पिता को ‘किडनी फेल होने की वजह से’डायलेसिस पर रखा गया है। उन्हें पेट में संक्रमण की वजह से एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाएं भी दी जा रही हैं।
शेखर ने एक बयान में कहा कि मस्तिष्काघात के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय नारायणदत्त तिवारी को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है।
कल शाम उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया। उनके डॉक्टर ने कहा कि पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक ट्वीट में कहा कि कल उन्होंने तिवारी के बेटे से बात की थी और उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
रावत ने ट्वीट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी जी के स्वास्थ्य के बारे में फोन पर उनके बेटे से जानकारी ली। उत्तराखंड के लोगों की ओर से तिवारीजी की कुशलक्षेम और दीर्घायु के लिए कामना करता हूं। (भाषा)