नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण में राजस्थान कैबिनेट के एक मुस्लिम मंत्री मोहम्मद सालेह ने शिव मंदिर में भगवान शिवजी की विशेष पूजा कर हिन्दू-मुस्लिम की सौहार्द की विशेष मिसाल पेश की।
राजस्थान चुनाव में पोखरण की यह सीट सुर्खियों में रही थी। यहां से जीत हासिल करने वाले मोहम्मद सालेह मंत्री बनने के बाद जब पहली बार अपने गृह जिले जैसलमेर पहुंचे तो जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोहम्मद सालेह शिव मंदिर पहुंचे और वहां पहुंचकर काफी देर तक उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विशेष पूजा की।
मोहम्मद सालेह ने शिव पर दूध, शहद आदि सामग्री भी अर्पित की, सालेह मोहम्मद की शिव की आराधना करने वाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव के दरबार में मत्था टेककर विशेष पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में अमन-चैन खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनका शिव मंदिर के साथ खास जुड़ाव भी बताया जाता है, मंदिर में पूजा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं वहां अपनी निजी आस्था के चलते जाता हूं।
(Photo courtesy : ANI Twitter)