नई दिल्ली। गर्मी से झुलसते भारत के लिए 3 दिन पहले ही राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने मंगलवार को केरल में दस्तक दे दी। मौसम विभाग कहा कहना था कि इस साल मानसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचेगा, लेकिन तीन दिन पहले यह पहुंच गया। अब यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि इस साल मॉनसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचेगा लेकिन तीन दिन पहले ही मॉनसून आ गया। मौसम की परिस्थितियों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून आगे बढ़ेगा और देश के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा।
मौसम विभाग ने एक बयान में बताया कि पिछले 3-4 दिनों में 14 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई है।
कर्नाटक के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में भी अगले 48 घंटे के अंदर ही मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।