मोदी ने सूरत में विशाल रोड शो से चुनावी बिगूल फूंका

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (08:08 IST)
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां पटेल समुदाय के गढ़ माने जाने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे से शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर रोड शो शुरू हुआ और यह 9 बजकर 25 मिनट पर सर्किट हाउस पर खत्म हुआ। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। 
 
भाजपा ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के गृहराज्य में यह सम्मान की लड़ाई होगी। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के लिए पाटीदार आंदोलन के केंद्र सूरत में मोदी का यह पहला दौरा है।
 
रोड शो के दौरान मार्ग के किनारे खड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए 'भारतमाता की जय' के नारे लगाए। मार्ग को विभिन्न रंगों की झालरों से सजाया गया। अगल-बगल जमा भीड़ के लिए मोदी ने एसयूवी वाहन में करीब 2 घंटे तक खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
 
सूरत हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य के अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के बाद गृह राज्य के उनके पहले दौरे को देखते हुए मोदी के भव्य स्वागत के लिए राज्य भाजपा ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
 
सूरत में पटेल समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है और 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। विभिन्न समुदाय के संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने हर 200 मीटर की दूरी पर 'स्वागत स्थल' के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
 
नियमित अंतराल पर थ्रीडी लेजर शो और रंगारंग एलईडी की व्यवस्था की गई थी। मार्ग के बगल में सरकार के कार्यक्रमों के नामों के साथ 11 किलोमीटर लंबी साड़ी बांधी गई। मोदी के काफिले में 50,000 युवक और महिलाएं 25,000 बाइकों पर सवार थे। हवाई अड्डे के पास मोदी का 22 फुट ऊंचा कटआउट बनाया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस : NIA ने जारी की हमलावर की तस्वीर, सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम

क्या TMC से Lok Sabha Election लड़ने वाले हैं Sourav Ganguly? ममता से मुलाकात के बाद लगे कयास

पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो लाइन, जानिए क्या हैं विशेषताएं

राहुल जी के दिन इतने ख़राब नहीं हुए कि सिलेंडर को फ्लाइंग किस दें, सारिका पासवान ने स्‍मृति ईरानी को ये क्‍या कह दिया

सभी देखें

नवीनतम

2024-25 में भी दिल्लीवालों को मुफ्त मिलेगी बिजली, आएंगे Zero बिल

जब भी उज्जैन में कुंभ मेला होता है तो भाजपा जीतती है : मुख्यमंत्री यादव

इंदौर के 2 भाइयों ने 1900 से ज्यादा बाल विवाह रोककर रचा विश्व कीर्तिमान

30 लाख सरकारी नौकरियों से लेकर पेपर लीक से मुक्ति तक, क्‍या है राहुल गांधी की 5 बड़ी गारंटी?

असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 9.6 करोड़ की हेरोइन के साथ म्यांमार का नागरिक गिरफ्तार

अगला लेख
More