राहुल गांधी का आरोप, आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही है मोदी सरकार

Webdunia
शनिवार, 25 जुलाई 2020 (20:03 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बीमारी के समय भी कमाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे संकट के इस समय जनता की नहीं सिर्फ अपने हितों की चिंता सता रही है। राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कोरोना को लेकर पहले ही चेताया गया था, लेकिन उसे अनसुना किया गया और अब चीन मामले में भी सरकार यही कर रही है।

राहुल ने आज कहा, बीमारी के बादल छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं और आपदा को मुनाफ़े में बदलकर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने जमकर कमाई की है और जून तक रेलवे ने 428 करोड़ रुपए की आमदनी की।
 
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास चीन से निपटने की कोई तय रूपरेखा नहीं है, इसलिए चीन हमारी सीमा में घुसा। चीन से निपटने के बारे में बताते हुए राहुल ने कहा कि अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे। उन्‍होंने कहा कि आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं। बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है।

उन्‍होंने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद है और इसका हमें समाधान करना है मैं चिंतित हूं, क्योंकि एक बड़े अवसर को गंवाया जा रहा है, क्योंकि हम दूर की नहीं सोच रहे हैं और हम आंतरिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, मुझे चिंता इस बात की है कि चीनी आज हमारे क्षेत्र में बैठे हुए हैं। चीनी अपनी रणनीति के बारे में सोचे बिना कुछ भी नहीं करते हैं। अपने दिमाग में उन्होंने एक दुनिया का नक्शा बनाया है और वे उस दुनिया को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कोरोनावायरस के मुद्दे पर मार्च महीने की शुरुआत में संसद परिसर में कहा था कि कोरोनावायरस के संकट को लेकर सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए, साथ ही आगे आर्थिक सुनामी आने वाली है, जिससे निपटने की तैयारी करनी होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

अगला लेख
More