नई दिल्ली। राजधानी की रीगल बिल्डिंग में बनने जा रहे मैडम तुसाद संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय जगत की मशहूर हस्तियों की मोम की प्रतिमाएं भी नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत के माइकल जैक्सन, जस्टिन बीबर, मर्लिन मुनरो के साथ ही खेल जगत के डेविड बेकहम, लियोनेल मैसी का नाम भी उन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की सूची में शामिल हो गया है जिनकी मोम की प्रतिमाएं दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में नजर आएंगी।
‘मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि भारत में इन हॉलीवुड एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के काफी प्रशंसक हैं। मैडम तुसाद का मकसद हमेशा प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा हस्तियों के करीब लाना रहा है।
इस कदम के जरिए भारतीय प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों के करीब लाने का सपना पूरा किया जाएगा। यहां तुसाद संग्रहालय में नजर आने वाली हस्तियों की सूची में एंजेलिना जोली, स्कॉरलेट जोहानसन, निकोल किडमैन, लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, केट विंस्लेट, बयोंसे और किम करदाशियां का नाम भी शामिल है।
भारत में इस तरह का यह पहला संग्रहालय है। इसमें इतिहास से जुड़ीं हस्तियों, खेल जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड तथा मनोरंजन जगत के सितारों की मोम से निर्मित अनुकृतियां प्रशंसकों के लिए लगाई जाएंगी। (भाषा)