नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने इस साल भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन नहीं होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट को गलत और गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए बुधवार को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां मीडिया के सवाल पर कहा कि इस वर्ष भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि कोविड महामारी फैली है। सम्मेलन को टालने का फैसला दोनों देशों ने आपसी सहमति से किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा अन्य कोई भी व्याख्या गलत और भ्रामक है। इतने महत्वपूर्ण संबंधों को लेकर असत्य खबरें फैलाना नितांत गैरजिम्मेदाराना है। (वार्ता)