Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पासपोर्ट पर कमल के निशान पर बवाल, MEA ने दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें पासपोर्ट पर कमल के निशान पर बवाल, MEA ने दिया बड़ा बयान
, गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (23:48 IST)
नई दिल्ली। विपक्षी सदस्यों द्वारा लोकसभा में नए पासपोर्ट पर कमल का निशान छापने को लेकर उठाए गए सवाल के एक दिन बाद गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने और सुरक्षा मजबूत करने की विशेषताओं का हिस्सा है एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का भी बारी-बारी से इस्तेमाल किया जाएगा।
 
कांग्रेस सदस्य एमके राघवन ने केरल के कोझिकोड में बांटने के लिए आए नए पासपोर्ट पर कमल का निशान होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक अखबार ने इस खबर को प्रकाशित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनावी चिह्न कमल के साथ यह सरकारी प्रतिष्ठानों का 'और भगवाकरण' है।
 
webdunia
इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह निशान हमारा राष्ट्रीय पुष्प है और यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने के लिए लाई गई परिष्कृत सुरक्षा विशेषता का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा विशेषता अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO) के दिशा-निर्देशों का हिस्सा है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि कमल के अलावा बारी-बारी से अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का भी उपयोग किया जाएगा। अभी कमल का इस्तेमाल किया गया था। अगले महीने कुछ और होगा। ये प्रतीक भारत से जुड़े हैं जैसे राष्ट्रीय पुष्प या राष्ट्रीय पशु।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्राहकों को नहीं दिया GST कटौती का फायदा, नेस्ले पर 90 करोड़ का जुर्माना