पर्रिकर से अस्पताल मिलने पहुंचे मोदी

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (10:40 IST)
पणजी। मुंबई के एक अस्पताल में उपचार करा रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य के कारण गोवा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि घटाकर 3 दिन कर दी गई है। भाजपा सांसद नरेन्द्र सावैकर ने बताया कि पर्रिकर सत्र में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनका 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्रिकर का हालचाल जानने अस्पताल गए।
 
 
भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 15 मिनट अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस थे। उससे पहले सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि पर्रिकर पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में गलत और गुमराह करने वाली खबर/अफवाह चल रही है। इस बीच गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत पर्रिकर के बीमार रहने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिले।
 
बजट सत्र सिन्हा के अभिभाषण के साथ मंगलवार को शुरू होगा। उपाध्यक्ष माईकल लोबो ने कहा कि पहले यह सत्र मध्य मार्च तक चलना था लेकिन अब पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के चलते 3 दिन में ही समाप्त हो जाएगा। अब राज्य का बजट 22 फरवरी की जगह 20 फरवरी को पेश होगा। कार्यमंत्रणा समिति सत्र छोटा करने पर औपचारिक फैसला करने के लिए मंगलवार दोपहर बैठक करेगी।
 
विधानसभा सूत्रों ने बताया कि मंत्री और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धावलिकर बजट पेश करेंगे, क्योंकि वित्त विभाग संभालने वाले पर्रिकर सत्र में नहीं आ पाएंगे। विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि उसे सत्र छोटा करने पर कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा विधायक दल मंगलवार को एक विशेष बैठक कर यह तय करेगा कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में सदन में उनका नेता कौन होगा?
 
मोदी शाम में 15 मिनट तक अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस थे। इससे पहले सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि पर्रिकर पर इलाज का सकारात्मक असर पड़ रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More