तारीखों के ऐलान के साथ ही पश्चिम बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, बेटी VS बुआ पर घमासान

Webdunia
शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (11:45 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद हिंसा की घटना सामने आई है। कडापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया।

भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला करके उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है। भाजपा ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। भाजपा ने भाजपा ने टीएमसी के बेटी के नारे को लेकर भी निशाना साधा है।

भाजपा ने ट्‍वीट में कहा कि बंगाल को बेटी चाहिए, आंटी नहीं। भाजपा ने इसे लेकर ट्‍वीट में ममता बनर्जी के साथ भाजपा नेत्रियों का फोटो लगाया है। इस ट्‍वीट से सीधा निशाना ममता बनर्जी पर है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बंगाल की बेटी’ बताते हुए शनिवार को ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया था और ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे पर बहस को और बढ़ा दिया था। इस नारे के साथ बनर्जी की फोटो वाले होर्डिंग समूचे कोलकाता में लगाए गए थे।
 
वे रविवार की सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि चौहान रविवार को दिन में कोलकाता के पास धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होंगे।

इस दौरान चौहान धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले चौहान की राज्य में बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण से जुड़ी लाड़ली लक्ष्मी जैसी चर्चित सफलतम योजनाओं का देश के अनेक राज्यों ने अनुसरण किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More