खरगे ने साधा MP सरकार पर निशाना, कहा- अपमान के घूंट पी रहे हैं दलित व आदिवासी

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (15:53 IST)
Mallikarjun Kharge targeted the MP government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में 1 दलित व्यक्ति के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना की निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित इस राज्य में दलितों, आदवासियों और पिछड़े वर्गों को अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है।
 
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 1 दलित व्यक्ति ने पिछले दिनों आरोप लगाया कि दूसरी जाति के 1 व्यक्ति ने उसके चेहरे और शरीर पर मानव मल लगा दिया, क्योंकि दलित व्यक्ति ने गलती से उसे ग्रीस लगे हाथ से छू लिया था। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि छतरपुर की घटना के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
 
इस घटना को लेकर खरगे ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में 1 महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। एनसीआरबी -2021 के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे ज्यादा है, आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए।
 
उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। भाजपा का 'सबका साथ', केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है। भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। खरगे ने कहा कि हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश का पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम पर दावा, शेयर किया विवादित नक्शा

Year Ender 2024: ये 5 योगासन बने फिटनेस मन्त्र, पाचन और वेट लॉस में मिले शानदार लाभ

LIVE: चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA अजीत डोभाल

2024 इतिहास का सबसे गर्म साल, क्‍या अभी और तपेगी धरती?

अगला लेख
More