मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (00:14 IST)
Mallikarjun Kharge made this allegation on Prime Minister Modi News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया।
 
वायनाड लोकसभा के निलाम्बुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने मोदी को ‘झूठा’ करार दिया। वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के वादे खोखले निकले।
ALSO READ: झूठे वादे करना आसान, पूरे कर पाना मुश्किल, मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बोले PM मोदी
उन्होंने कहा, केरल ने आपदा राहत के लिए 2,000 करोड़ रुपए का विस्तृत मुआवजा पैकेज प्रस्तुत किया, लेकिन केवल 291 करोड़ रुपए की मामूली राशि ही स्वीकृत की गई। इसलिए मैं हमेशा कहता था कि मोदी एक फर्जी आदमी हैं। वह झूठे हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने आपदा राहत देने में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों को केंद्रीय सहायता में बड़ा हिस्सा मिला। उन्होंने कहा, क्या कोई जिम्मेदार सरकार संकट के समय इस तरह अपने लोगों से व्यवहार करती है? खरगे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कभी किसी मामले में किसी राज्य से भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा, हम समावेश, निष्पक्षता और न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ALSO READ: आतंकियों की पार्टी है BJP, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना, जानें क्यों कही यह बात
बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कार्रवाइयां हमारी एकता के तानेबाने को छिन्न भिन्न कर रही हैं। उन्होंने कहा, सद्भाव को बढ़ावा देने के बजाय वे विभाजन, क्रोध और भय फैलाने में लगे हैं। वे हमें जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं, लेकिन मुझे वायनाड के लोगों पर भरोसा है और निश्चित रूप से वे उन्हें बांट नहीं सकते।
ALSO READ: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भड़के अमित शाह, टिप्‍पणी को बताया अत्यंत खराब और अपमानजनक
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केरल हमेशा अपने लोगों के बीच स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संविधान के आदर्शों के साथ खड़ा रहा है। खरगे ने कहा, केरल के लोगों ने धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार पर विश्वास जताया है। वायनाड सीट के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था क्योंकि राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीट पर जीतने के बाद वायनाड को छोड़ने का फैसला किया। वायनाड सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग

चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण : दिलीप वाल्से पाटिल

उत्तराखंड स्थापना दिवस : सम्मेलन में CM धामी की घोषणा, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का होगा गठन

अगला लेख
More