LPG Price : सरकार की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1764.50 रुपए हो गई है। नई कटौती के बाद 19 किलोवाले एलपीजी सिलेंडर के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपए, मुंबई में 31.50 रुपए, चेन्नई में 30.50 रुपए और कोलकाता में 32 रुपए कम हो गए हैं। बता दें, सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी किए जाते हैं।
नए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम : कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपए हो गया है। पहले ये 1795 रुपए था। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम कम होकर 1930 हो गया है। वहीं, मुंबई और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1717.50 और 1879 रुपए हो गई है।
घरेलू सिलेंडर में बदलाव नहीं : बता दें कि ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के साथ देश के अन्य छोटे और बड़े शहरों में घेरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत : 14.2 किलोवाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए में मिल रहा है। महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए सरकार पिछले 6 महीने में करीब दो बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर चुकी है। सरकार की ओर से पिछले यानी मार्च की 9 तारीख को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 की कटौती की थी। वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 200 की कमी का ऐलान किया गया था।
Edited By Navin Rangiyal