नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में संसद पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह इस हमले से बेहद दुखी है।
मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमले के शिकार लोगों के लिए संवेदना जताते हुए कहा कि हम उनके व उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत ब्रिटिश सरकार के साथ खड़ा है। संकट की इस घड़ी में भारत इंग्लैंड के साथ खड़ा है।
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं। अब तक किसी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।'
स्वराज ने लिखा, 'लंदन में सभी भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय उच्चायोग मौजूद है। कृपया टेलीफोन नंबर नोट कीजिए: 020 8629 5950 और 020 7632 3035।' मंत्री ने लोगों को पार्लियामेंट स्क्वायर की ओर नहीं जाने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि लंदन में संसद के पास बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में एक हमलावर समेत चार लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हुए हैं।