एलओसी पर घमासान, दर्जनभर पाक सैनिक मारे

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर के दोनों हिस्सों को बांटने वाली एलओसी के कई इलाकों में सीजफायर के बावजूद दोनों सेनाओं में जबरदस्त घमासान जारी है। मोर्टार और मशीनगनों से लेकर अब तोपखानों के इस्तेमाल के बाद हजारों लोगों ने पलायन तो किया ही है, पाक सेना को भी जबरदस्त नुकसान हुआ है। भारतीय सेना के दावानुसार, पिछले 48 घंटों में पाक सेना के दर्जनभर सैनिकों को ढेर किया जा चुका है और कई बंकर व सीमा चौकियां नेस्तनाबूद की जा चुकी हैं। पाक सेना ने पहली बार अपने 4 जवानों के मारे जाने की पुष्टि भी की है।


सेना कहती है कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते 48 घंटे में एलओसी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दर्जनभर पाक सैनिक मारे जा चुके हैं। पाक सेना 4 की मौत को स्वीकार कर चुकी है। हालांकि भारी गोलाबारी से दो भारतीय जवान और दो आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पाक सेना पिछले कई दिनों से सीमा के पास स्थित पुंछ और राजौरी जिले में 120 और 82 मिमी के मोर्टार से सेना के ठिकानों पर हमला कर रही थी। इससे यहां रहने वाले लोगों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और गोलाबारी से एलओसी के पास स्थित घरों को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एलओसी के आसपास सभी स्कूलों को तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि हजारों ने पलायन भी किया है। दरअसल, पाक सेना अपनी गोलाबारी की रेंज को बढ़ा चुकी है। नतीजतन पुंछ में सेना के दो जवान घायल हुए हैं। राजौरी व पुंछ में सात मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। नौशहरा में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रही है।

मौजूदा समय में एलओसी पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पाक सेना आए दिन उस पार से अकारण गोलाबारी करने में लगी हुई है। सेना के आला अफसर सीमा के हालात पर नजर रखे हुए हैं। गौरतलब है कि पाक सेना कुछ दिन से सीमा पर हालात बिगाड़ने के लिए कभी गोलाबारी, कभी स्नाइपर शाट से जवानों को निशाना बनाने के अलावा आतंकियों की घुसपैठ करवाने के प्रयास कर रही है।

बुधवार रात से जारी गोलाबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाक सेना के दर्जनभर जवान मार गिराए, जिसके बाद से हताशा में पाक सेना ने गोलाबारी काफी तेज कर दी। राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर, नौशहरा सेक्टर, कलाल सेक्टर, कलसियां सेक्टर, झंगड़ सेक्टर, लाम सेक्टर, भवानी सेक्टर के साथ पुंछ के बालाकोट, मनकोट व मेंढर सेक्टर में पाक सेना अंधाधुंध गोलाबारी कर रही है।

रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार शेल दागे जा रहे हैं। गोले नौशहरा कस्बे के आसपास आकर गिर रहे हैं। इससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। दो गोले नौशहरा में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले हंजाना पुल के नीचे से बहने वाली मिनावर तवी में आकर गिरे हैं। कई गोले शहर के आसपास भी गिरे हैं। गोलाबारी के कारण नौशहरा के गनेया क्षेत्र के पूर्व सैनिक सुरेश कुमार घायल हो गए हैं।

उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरेश कुमार को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नौशहरा में दो मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुंछ के मनकोट सेक्टर में पांच मकानों को नुकसान पहुंचा है। मनकोट सेक्टर में सेना के दो जवान नायब सूबेदार तरसेर्म व सिपाही संदीप राय घायल हो गए। दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सेना के कमान अस्पताल उधमपुर में रैफर कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख
More