सीमा पर गरजीं तोपें, दो दिन में 5 की मौत

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पाकिस्तान से सटे जम्मू सीमा के इंटरनेशनल बार्डर तथा एलओसी पर दोनों ओर से तोपें गरज रही हैं। पाक सेना व रेंजरों द्वारा की जा रही गोलाबारी में दो दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 3 लोगों की मौत हुई है। कल भी दो लोग मारे गए थे। उस पार भी मरने वालों की संख्या 10 से ज्यादा है।
 
 
पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह जम्मू संभाग के सांबा, अरनिया, आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक रेंजर्स की फायरिंग में तीन की मौत और सात जख्मी हो गए हैं। जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से  बीएसएफ की 40 चौकियों को भी निशाना बनाया गया है। एलओसी पर भी कई सेक्टरों में दोनों ओर से छोटे तोपखानों का इस्तेमाल किया जा रहा था। चौकियों पर मोर्टार बम व हल्के हथियारों से गोलियां दागी जा रही हैं। हालांकि सीमा सुरक्षाबल की ओर से कड़ा जवाब दिया जा रहा है।
 
आज समाचार भिजवाए जाते समय जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चल्याड़ी पोस्ट पर पाक द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान बीएसएफ की 173वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल जसपाल सिंह के रूप में हुई है। भारतीय जवान भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार दोपहर पाक रेंजरों ने साम्बा सेक्टर की चल्याड़ी पोस्ट को निशाना बनाकर मोर्टार शैल दागे व गोलीबारी शुरू कर दी।
 
इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत साम्बा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। गोलाबारी के कारण डर के माहौल में रह रहे लोगों ने अपने घरों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को पाक द्वारा की गई गोलीबारी में भी बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
 
पाकिस्तान ने जम्मू जिले के सीमांत क्षेत्रों में बुधवार रात से भारी गोलाबारी शुरू की थी। इसमें सीमा सुरक्षाबल के एक जवान व एक युवती की मौत हो गई थी। नागरिक ठिकानों पर भी गोलीबारी की जा रही है। सीमा के आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गोलाबारी से जम्मू व सांबा जिलों में भारी दहशत का माहौल है। सुबह शुरू हुई गोलाबारी से आरएस पुरा से लेकर सांबा के बसंतर नदी तक का इलाका प्रभावित है।
 
सीमा सुरक्षाबल की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार देर रात को भी सीमा सुरक्षाबल ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो मोटर पोजीशन तबाह कर दिए थे। पाकिस्तान ने जिन चौकियों को निशाना बनाया, वे रिहायशी इलाकों के साथ सटी हैं, उनमें निक्कोवाल, सतोवाली, बाकरपुर, घराना, सुचेतगढ़, अब्दुल्लियां और कोरोटाना शामिल हैं।
 
इंटरनेशनल बार्डर पर 2 किलोमीटर तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुचेतगढ़ सेक्टर में अब तक दो महिलाओं समेत 3 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पाक की गोलाबारी में हीरानगर के पांच ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। पाक की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए सीमा पर युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सीमा से सटे इलाकों में हजारों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
 
एलओसी के नौशहरा के झंगड़ इलाके में भी पाकिस्तान की ओर से सुबह से गोलाबारी हो रही है। इससे कई स्कूल के बच्चे फंस गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तकरीबन 100 स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने अन्य सभी स्कूलों को तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। पुलिस और प्रसाशन की टीमें फंसे हुए बच्चों को निकालने का प्रयास कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More