पाक गोलीबारी और ‍उफनती चिनाब के बीच उलझे परगवालवासी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। अखनूर सेक्टर के परगवाल द्वीप पर बसे भारतीय गांवों पर बुधवार दोपहर से पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी का परिणाम है कि इस द्वीप पर रहने वाले 32 गांवों के हजारों नागरिकों के लिए एक ओर कुआं तो दूसरी तरफ खाई वाली हालत पैदा हो गई है। दरअसल पाक गोलाबारी के कारण दहशतजदा हजारों सीमावासी पलायन के लिए उस एकमात्र सड़क का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते जो पाक गोलाबारी की रेंज में है तो दूसरी ओर उफान मार रहे दरिया चिनाब के पानी में किश्ती उतारने का जोखिम लेने को कोई तैयार नहीं है। 
 
रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस द्वीप में 32 गांव हैं और वहां से भागने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जो पाकिस्तान की रेंज में आती है। दरिया चिनाब में पानी अधिक होने के कारण लोग किश्ती का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। करीब 28 हजार आबादी वाले इस द्वीप में रहने वाले लोग फंसकर रह गए हैं। परगवाल द्वीप से पाकिस्तान की सीमा मात्र एक किलोमीटर है, जिससे परगवाल के लोगों के लिए आगे कुआं पीछे खाई की स्थिति पैदा हो गई है। गोलाबारी के कारण अलग-थलग हुए इस द्वीप में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। घरों में दुबके लोग मोबाइल फोन से ही गोलाबारी की जानकारी दे रहे हैं।
 
गांववासी रवि कुमार ने बताया कि गनीमत यह रही कि गोलाबारी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई। उस समय बॉर्डर से सटे हायर सेकंडरी स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी नहीं तो विद्यार्थी दुश्मनों के निशाने पर होते। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान उन्हीं दिनों फायरिंग करता है जब दरिया चिनाब में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पानी बढ़ जाता है।
 
चक्क फकवाड़ी की रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि इस द्वीप के दाहिनी ओर पाकिस्तान की बॉर्डर है, जबकि बायीं ओर दरिया चिनाब उफान पर है, वहीं पाकिस्तान चक्क फकवाड़ी, राजपुरा, ब्राह्माण बेला, देयोड़ा, गुढा मन्हासा, नई बस्ती, छन्नी परगवाल, हमीरपुर आदि गांवों में फायरिंग कर रहा है। गोलाबारी से घरों के बाहर बंधे करीब एक दर्जन मवेशियों को गोली लगी है।
 
देयोडा के रहने वाले रवि कुमार का कहना है कि कुछ गोले उनके मकानों पर गिरे हैं। घर से बाहर निकलकर नुकसान का जायजा लेना मौत के मुंह में जाने के समान है। भारतीय जवान स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचाई गई है।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख
More