Live : अयोध्या से लेकर मणिपुर तक मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 जुलाई 2024 (15:12 IST)
live updates : संसद के दोनों सदनों में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी। सत्ता पक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष ने सरकार को घेरा। पल पल की जानकारी... पल पल की जानकारी...


03:11 PM, 1st Jul
-राहुल गांधी ने संसद में भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई, बोले जय महादेव
-राहुल गांधी ने संसद में अयोध्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में अडाणी और अंबानी थे, अयोध्यावासी नहीं। इन्होंने अयोध्या की जनता को डराया। दुकानें तोड़ी गई। किसानों की जमीन एयरपोर्ट को दी। अयोध्या की जनता ने सबक सिखाया। 
-लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।
-राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना। कहा हमारी सरकार आएगी तो अग्निवीर को हटा देगी। राजनाथ ने राहुल पर सदन को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया।
-राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर राज्य है ही नहीं। आपने मणिपुर को जातीय हिंसा की आग में झोंक दिया। हमने प्रधानमंत्री से कहा कि मणिपुर चले जाइए। पीएम मणिपुर नहीं गए।

01:19 PM, 1st Jul
-अमित शाह ने नए कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए क्रिमिनल लॉ आज से लागू हो गए हैं। भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय प्रणाली का भारतीयकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि राजद्रोह को देशद्रोह में बदला गया। किसी भी पुलिस स्टेशन में जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि घोषित अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा सकेगी। साथ ही भगोड़ा घोषित करने के प्रावधान बढ़ाए गए हैं। हिट एंड रन मामलों में 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। पहली बार आतंकवाद की व्याख्या की गई है। 

12:55 PM, 1st Jul
-लोकसभा में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, मोदी के सुशासन पर जनता की मुहर।
-सरकार ने अपने वादे पूरे किए। जो कहा करके दिखाया।
-सरकार ने मातृशक्ति को मजबूत किया।
-जनता को मोदी सरकार पर विश्‍वास। 
-भारत इज ऑफ डुइंग में 63वें स्थान पर पहुंचे।
-मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाया।
-महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ड्रोन दीदी योजना।

12:24 PM, 1st Jul
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या राहुल यान फिर से फेल हुआ?

11:25 AM, 1st Jul
-विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया पेपर लीक का मामला। कहा 7 साल में 70 बार लीक हुए पेपर। NEET मामले में चर्चा की मांग। 
-राजनाथ सिंह ने की पहले राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की अपील।
-स्पीकर ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का नाम राष्‍ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के लिए लिया।
-NEET पर चर्चा की मांग नहीं मानने से नाराज विपक्ष ने किया लोकसभा से वॉकआउट।
-राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे बोले, विपक्ष को नजरअंदाज किया गया।
-लोकतंत्र में अहंकारी नारों की जगह नहीं। संविधान और जनता सब पर भारी।
 

11:22 AM, 1st Jul
लोकसभा ने टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत पर सोमवार को भारतीय टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की यह विजय युवाओं और सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी।
 
बिरला ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि माननीय सदस्य, मुझे आपके साथ यह सूचना साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 29 जून को क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। पूरे देश में ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ है। इस विजय से सभी खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा को बधाई देता हूं। सदन क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपा कर भारतीय टीम की सराहना की।
 

10:49 AM, 1st Jul
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए। INDIA अब ये बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा।

10:49 AM, 1st Jul
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए। INDIA अब ये बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा।

10:47 AM, 1st Jul
-देश में आज से 3 नए कानून नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए।
-दिल्‍ली में नए कानून के तहत पहली FIR कमला मार्केट थाने में दर्ज हुई। पुलिस ने नए कानून BNS की धारा 285
के तहत दर्ज हुई FIR। रेहड़ी वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।   
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बीच सोमवार को सरकार की आलोचना की और कहा कि यह मौजूदा कानूनों को ध्वस्त करने तथा उनके स्थान पर बिना पर्याप्त चर्चा व बहस के तीन नए कानून लेकर आने का एक और उदाहरण है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More