Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजधानी में शराब की किल्लत, अपने पसंदीदा ब्रांड पाने के लिए एनसीआर जा रहे दिल्लीवाले

हमें फॉलो करें राजधानी में शराब की किल्लत, अपने पसंदीदा ब्रांड पाने के लिए एनसीआर जा रहे दिल्लीवाले
, सोमवार, 1 अगस्त 2022 (10:35 IST)
नई दिल्ली, दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर जारी उठापटक के बीच शराब की किल्लत पैदा हो गई है। ऐसे में राजधानी के लोग पसंदीदा ब्रांड न मिलने से परेशान हैं। दिल्ली से कई लोग नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम की ओर जा रहे हैं शराब लेने के लिए।

दरअसल, लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाने के बाद सोमवार से दिल्ली में शराब की निजी दुकानें बंद हो सकती हैं। इसके कारण दिल्ली में शराब की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार रविवार देर रात अधिसूचना ला सकती है, जिससे अगस्त के अंत तक शहर में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को लागू करने और अपनी एजेंसियों के माध्यम से दुकानें चलाने का फैसला किया है। इस कारण शराब की कमी हो सकती है, क्योंकि नई दुकानों को खुलने में कई दिन लग जाएंगे। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू करने और छह महीने तक खुद दुकानें चलाने का निर्णय शनिवार को लिया था। ऐसे में अब दिल्ली में शराब की किल्लत की बात कही जा रही है। ऐसे में दिल्लीवासी पहले से ही इंतजाम के लिए एनसीआर जा रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता का निधन