Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठिठुरन, IMD का कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश के आसार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 मार्च 2024 (08:32 IST)
Weather Update: ऐसा लग रहा था कि शीत ऋतु की अधिकतर जगहों से बिदाई हो चुकी है कुछेक जगहों को छोड़कर। लेकिन पहाड़ों पर हुई बर्फबारी (snowfall) से मैदानी भागों पर शीत लौट आई है और ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि (hailstorm) से ठिठुरन बढ़ गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
 
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार : दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाके में रविवार को हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान तेज रफ्तार हवा भी चली जिससे मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश-बिहार में आज 4 मार्च के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

ALSO READ: Weather update : पहाड़ों पर बर्फबारी, किन राज्यों में आज बारिश की संभावना
 
लखनऊ-कानपुर में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ-कानपुर में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना है। साथ ही बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी आज बादल की बौछारें हो सकती हैं। आईएमडी की के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी होगी। बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है। बीते दिनों की बारिश के बाद से ठंड थोड़ी बढ़ गई है।

ALSO READ: Weather Update: पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, तेज सतही हवाएं चलेंगी
 
दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार को दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान दिल्ली में हवा की स्पीड 30 हो सकती है। बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, तेज रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई।

ALSO READ: Weather Update : भारी बारिश से Jammu-Srinagar Highway बाधित, 200 से ज्‍यादा यात्रियों का किया रेस्‍क्‍यू
 
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर (skymet weather) के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बर्फबारी की उम्मीद है। आज 4 मार्च से यूपी-दिल्ली और हरियाणा-पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि की तीव्रता कम हो जाएगी। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।

ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में बर्फबारी से अचानक बदला मौसम, आईएमडी ने बताया कहां-कहां बरसेंगे बादल?
 
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना : अरुणाचल प्रदेश में 4 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है।
 
इन राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत : उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज गति से हवाएं चल सकती हैं। इन राज्यों में तेज आंधी आने का भी अनुमान जताया गया है। इसी तरह मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज आंधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश या ओले गिरने का अनुमान है।
 
ओडिशा में तापमान बढ़ेगा : ओडिशा में तापमान का बढ़ना अभी जारी रहेगा। इससे कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी पारा गिरने की कोई संभावना नहीं है। दरअसल, इन राज्यों में बारिश का कोई अनुमान नहीं है। इसके चलते हीटवेव जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं।(भाषा)(Photo Courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख
More