Weather Updates: दाना तूफान के प्रभाव से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश के आसार, IMD ने किया अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (08:44 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दाना तूफान के प्रभाव से शनिवार को उत्तरी ओडिशा और दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (rain) होने की संभावना है तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है। मौसम कार्यालय ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को शनिवार सुबह तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
 
ओडिशा का सिमलीपाल बाघ अभयारण्य बंद रहेगा : ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमलीपाल बाघ अभयारण्य भारी बारिश के कारण 28 अक्टूबर तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी
 
चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर सिमलीपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) को 23 से 25 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था और इसे शनिवार को पुन: खोला जाना था। एसटीआर के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से अभयारण्य को अब 3 और दिन बंद रखने का फैसला किया गया है।
 
मदुरै में लगातार बारिश : तमिलनाडु से मिले समाचारों के अनुसार मदुरै में लगातार बारिश के बाद सेल्लूर और आसपास के निचले इलाकों में जलभराव हुआ। अलंगुलम नहर के ओवरफ्लो होने के बाद पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ALSO READ: चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?
 
दिल्ली में दिवाली के बाद होगा ठंड का अहसास : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच तापमान बढ़ा हुआ है। ओडिशा तट पर दाना साइक्लोन का प्रभाव दिख रहा है। दिल्ली में 27 और 28 अक्टूबर तक गर्मी बनी रहेगी। इसके बाद 30 और 31 अक्टूबर को हल्की गिरावट आएगी लेकिन ठंड का अहसास दिवाली के बाद ही होगा।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच तापमान चढ़ा हुआ है। दिन के वक्त गर्मी का अहसास बरकरार है। वहीं सुबह और रात में भी ठंड नदारद है।

दरअसल ओडिशा तट पर आए दाना साइक्लोन की वजह से हवा का पैटर्न नियंत्रित हो रहा है। तूफान की वजह से 27 और 28 अक्टूबर तक हवाओं में गर्मी बनी रह सकती है। 30 और 31 अक्टूबर के बीच तापमान में हल्की गिरावट जरूर आ सकती है। लेकिन इससे ठंड का असर महसूस नहीं होगा। ठंड के लिए दिवाली बीतने का इंतजार करना पड़ेगा।ALSO READ: Weather Updates: देशभर में सर्दी ने दी दस्तक, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से होगी मूसलधार बारिश
 
'दाना' के प्रभाव से झारखंड में बारिश : चक्रवाती तूफान 'दाना' के प्रभाव के कारण शुक्रवार को झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में गुरुवार रात से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले 24 घंटे से लगातार चक्रवात प्रणाली पर नजर रखे हुए हैं।
 
केरल में 8 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी : केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिससे सड़कों पर जलजमाव और यातायात जाम होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 8 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। चक्रवातीय परिस्थितियों के कारण राज्य में 27 अक्टूबर तक बहुत भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रही, तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उपहिमालय पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 26 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, उसके बाद इसमें कमी आ सकती है।
 
केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालय पश्चिम बंगाल और पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कर्नाटक और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश संभव है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। इसके बहुत खराब श्रेणी में बने रहने के आसार हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश, दिल्ली में प्रदूषण का कहर

Live : महाराष्‍ट्र में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी, अमित शाह भी लगाएंगे जोर

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

अगला लेख
More