शहीद ब्रिगेडियर की पत्नी ने कहा- अभी गर्व से ज्यादा दुख है, लेकिन उन्हें हंसते हुए विदा करें...

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (19:06 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का शुक्रवार को यहां बरार स्क्वेयर श्मशानघाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिद्दर की पार्थिव देह पर शुक्रवार सुबह पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली छावनी में बरार स्क्वेयर पर रखा गया था। कई वरिष्ठ रक्षा कर्मियों ने भी ब्रिगेडियर लिद्दर को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
 
तमिलनाडु में बुधवार को सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।
 
मैं सैनिक की पत्नी हूं, उन्हें हंसते हुए विदा करें : ब्रिगेडियर लिद्दर की पत्नी गीतिका लिद्दर ने अंतिम संस्कार के बाद कहा कि इस वक्त वह गर्व से अधिक दु:ख महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी लंबा जीवन बिताना है, लेकिन यदि ईश्वर की यही इच्छा है, तो हम ऐसे ही जिएंगे। हम नहीं चाहते थे कि वह ऐसे वापस आएं।
 
उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर लिद्दर एक बहुत अच्छे पिता थे और उनकी बेटी को उनकी बहुत याद आएगी। गीतिका ने कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर लिद्दर जिंदगी को खुलकर जीने वाले इंसान थे और श्मशान घाट पर आए लोगों की संख्या को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका व्यवहार बहुत दोस्ताना था और वह खुशमिजाज इंसान थे।
गीतिका ने कहा कि शायद लोग इसलिए मेरे दुख पर शोक जता रहे हैं। लेकिन हमें उन्हें अच्छी विदाई देनी चाहिए और हंसते हुए विदा करना चाहिए। मैं एक सैनिक की पत्नी हूं।
 
मेरे पिता नायक थे : ब्रिगेडियर लिद्दर की बेटी आशना लिड्डर ने कहा कि वह 17 वर्ष की हैं और वह अपने पिता के साथ बताए इन 17 वर्षों की सभी अच्छी यादों को संजोकर रखेंगी। आशना ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि उन्हें पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी। यह राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पिता एक नायक थे।
 
उन्होंने कहा कि उनके पिता एक खुशमिजाज व्यक्ति थे और उनके सबसे अच्छे मित्र थे। आशना ने कहा कि वह न केवल मुझमें, बल्कि हर व्यक्ति में जोश भरा करते थे। वह एक महान प्रेरक व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि मुझे डर लग रहा है, क्योंकि मेरे पिता ने मुझे वाकई बहुत लाड़-प्यार दिया।
 
मिलने वाली थी नई जिम्मेदारी लिद्दर को : 26 जून,1969 को जन्मे ब्रिगेडियर लिद्दर जनवरी 2021 से सीडीएस के रक्षा सहायक थे। उन्हें दिसंबर 1990 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स (जेएकेआरआईएफ) में शामिल किया गया था और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बल के तौर पर कांगो में जेएकेआरआईएफ की एक बटालियन की कमान संभाली थी। उन्होंने भारत की उत्तरी सीमाओं पर भी एक ब्रिगेड की कमान संभाली थी।
 
ब्रिगेडियर लिद्दर ने सैन्य संचालन निदेशालय के निदेशक और कजाखस्तान में रक्षा सहायक के रूप में भी सेवाएं दीं। मेजर जनरल रैंक के लिए स्वीकृत ब्रिगेडियर लिद्दर एक डिवीजन की कमान संभालने वाले थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More