इफ्तार पार्टी में लालू-नीतीश के बीच दिखी तल्खी

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2017 (00:04 IST)
पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह ठुकराने के कारण राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्खी शुक्रवार को साफ दिखी।
             
राजद अध्यक्ष के आवास पर आज आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री शामिल होने पहुंचे तो यादव ने उनकी अगवानी नहीं की, जबकि इससे पहले आमतौर पर दोनों नेता काफी गर्मजोशी से मिलते रहे हैं। पार्टी में कुमार करीब आधे घंटे तक रहे, लेकिन दोनों नेताओं में बात भी काफी कम हुई। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से नजर भी नहीं मिला रहे थे।
 
मुख्यमंत्री कुमार ने हालांकि इफ्तार पार्टी के बाद कहा कि यहां आने से पूर्व उनकी बातचीत राजद अध्यक्ष यादव से हुई थी। सम्भवत: इसी बातचीत के दौरान कुमार ने यादव का पुनर्विचार का आग्रह ठुकरा दिया था। इसके कारण जब दोनों नेता बाद में मिले तो उनके बीच पहले जैसी गर्मजोशी नहीं दिखी। इफ्तार में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षामंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अशोक चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित थे।
 
कुमार जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब भी उनकी बातों में दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट दिख रही थी। यादव ने श्रीमती मीरा कुमार को बिहार की बेटी बताकर कुमार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था इसका जवाब देते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की बेटी का चयन जीतने के लिए होना चाहिए था न कि हारने के लिए। उन्होंने कांग्रेस और राजद का नाम लिए  बगैर कहा कि उनके पास पहले भी दो बार अवसर था लेकिन उस समय उन्होंने बिहार की बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

अगला लेख
More