Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान : खाटू श्याम मंदिर 85 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला

हमें फॉलो करें Khatu Shyam Temple
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:25 IST)
सीकर। खाटू श्याम जी का विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का मंदिर 85 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। मंदिर खुलने से श्याम भक्तों और स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल है।

मंदिर के विकास कार्यों के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले 85 दिनों से बंद था। देवस्थान विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी शकुंतला रावत ने सोमवार को पूजा कर श्याम बाबा के द्वार में शीश नवाया और मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की विधिवत शुरुआत की।

उन्होंने दर्शन मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रावत ने श्याम बाबा की पूजा कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना भी की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने नई व्यवस्था से अवगत करवाया। मंदिर खुलने के साथ ही खाटू नगरी फिर से गुलजार हो गई है। कस्बे में श्याम के जयकारे गूंजने लगे हैं।

उल्लेखनीय है पिछले साल अगस्त में खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दिशा में काम शुरू किया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने सरकार पर निशाना साधकर कहा, अडाणी मामले पर संसद में हो चर्चा