बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई में पहलवानों के साथ खाप महापंचायत,गिरफ्तारी को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी

विकास सिंह
गुरुवार, 1 जून 2023 (15:01 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh VS Wrestlers:भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों का मुद्दा अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों को इंसाफ दिलाने को लेकर अब खाप पंचायत और संयुक्त किसान मोर्चा खुलकर मैदान में आ गए है। खाप चौधरियों ने एक सुर में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
पहलवानों को खाप महापंचायत का समर्थन-गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई खाप महापंचायत में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के खाप मुखिया और सदस्य शामिल हुए। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 खाप मुखिया ने एक सुर में खुलकर पहलवानों का समर्थन करते हुए आर-पार की लडाई का एलान किया। विभिन्न खाप के चौधरियों ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी पूरी तरह देश की बेटियों के साथ खड़े है। सरकार देश के लिए मेडल जीतने 
 
खाप महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश की बालियान खाप,सहरावत खाप,राठी खाप,देशवाल खाप,बुढ़ियान खाप, बतीसा खाप, बेनीवाल खाप, निर्वाल खाप, कालखण्डे के साथ हरियाणा की धनखड़ खाप, झाड़सा खाप, सहरावत खाप,मलिक खाप औऱ राजस्थान की खाप शामिल हुई। 
 
इसक साथ पहलवानों के समर्थन में खुलकर संयुक्त किसान मोर्चा आ गया है। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने पहलवारों का समर्थन कर सरकार की मुश्किलें बढ़ दी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप कर इंसाफ मांगा था, जिसके बाद अब खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया था।खाप महापंचायत में जाट सांसदों से अपील की गई कि वह देश की बेटियों के समर्थन में आगे आए। 
 
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को पुलिस ने जबरन हटा दिया था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों में जमकर झूमझटकी हुई थी। इसके बाद नाराज पहलवानों ने अपना मेडल हरिद्वार में गंगा नहीं बहाने का ऐलान किया था। इसके पहले किसान नेता नरेश टिकैत आगे थे और उन्होंने महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था।
 
बृजभूषण शरण सिंह की सफाई-वहीं नाबलिग पहलवानों से यौन शोषण के मामले में फंसे बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार खुद को निर्दोष बताया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाना चाहिए। अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित हुआ तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली पहलवान को बालिग बताने के बाद विरोध और तेज हो गया है। वहीं इस पूरे मामले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

सम्बंधित जानकारी

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More