खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 नवंबर 2024 (18:29 IST)
Khalistani terrorist Arsh Dalas 2 associates arrested :  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पकड़े गए कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 साथियों के पास ऑस्ट्रेलिया और चीन में बनी पिस्तौल व विदेशी आईएमईआई नंबर  वाले मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
ALSO READ: कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक नवजोत सिंह उर्फ नीतू और अनमोलप्रीत सिंह उर्फ ​​विशाल नामक दो आरोपियों को एक यूट्यूबर की हत्या के सिलसिले में रविवार को पंजाब में गिरफ्तार किया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने सात नवंबर को ग्वालियर के डबरा इलाके में जसवंत सिंह गिल की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिल को अपनी पत्नी के रिश्ते के भाई सुखविंदर की हत्या के लिए 2016 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह 28 अक्टूबर से पैरोल पर जेल से बाहर आया था।
 
अधिकारी ने कहा कि सुखविंदर के भाई सतपाल ने 7 नवंबर को हत्या को अंजाम देने के लिए कनाडा से अपने रिश्ते के भाई जीतू सिंह उर्फ जीता को संभवतः 2.50 लाख रुपए भेजे थे।
 
उन्होंने बताया कि दो पिस्तौल मिली हैं जिनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई ‘ग्लॉक’ पिस्तौल और दूसरी चीनी निर्मित पिस्तौल है और उनकी कीमत 15-15 लाख रुपये है। इनमें से एक पिस्तौल और विदेशी आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल सात नवंबर को हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि उनकी जांच में पता चला है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नवजोत एवं अनमोलप्रीत टैक्सी से गुरुवार देर रात चंडीगढ़ भाग गए। इस टैक्सी को सतपाल ने बुक कराया था।
 
उन्होंने बताया कि ग्वालियर में जिस होटल में वे रुके थे, वहां से मिले पहचान पत्र के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पंजाब पुलिस से संपर्क किया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि हमने पंजाब पुलिस को उनकी तस्वीरें भेजी हैं। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पंजाब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बाद में हम उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाएंगे। वे सात नवंबर को ही होटल में आए थे। जीता ने उन्हें स्थानीय जानकारी दी।
 
अधिकारी ने कहा कि जब पीड़ित गिल पैरोल पर बाहर आया तो सतपाल ने जीता को एक लाख रुपए हस्तांतरित कर दिए तथा शेष 1.50 लाख रुपये सात नवंबर को वारदात के बाद ऑनलाइन भेजे गए।
 
उन्होंने कहा कि नवजोत और अनमोलप्रीत के चंडीगढ़ पहुंचने के बाद सतपाल ने उनकी ओर से कुछ भुगतान ऑनलाइन किए। हम सतपाल के ऑनलाइन लेन-देन पर नज़र रख रहे थे और पंजाब के अपने समकक्षों के साथ सारी जानकारी साझा कर रहे थे। गिल द्वारा सुखविंदर की हत्या के बाद सतपाल और उसका परिवार कनाडा चले गए। लेकिन सतपाल कभी-कभार यहां आता रहता था।”
 
अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के अनुसार दोनों कथित शूटर डल्ला गिरोह के हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर टिप्पणी नहीं करेंगे कि कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी की 7 नवंबर को की गई हत्या में कोई भूमिका है या नहीं।
 
अर्श डल्ला पर पंजाब में लक्षित हत्याओं, आतंकवाद के वित्तपोषण और जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप है। उसे पिछले साल जनवरी में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

अगला लेख
More