केशव प्रसाद मौर्य बोले- राहुल कर रहे 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा', अखिलेश बहा रहे घड़ियाली आंसू...

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (21:03 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर शब्दों के तीखे बाण चलाए। उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि OBC आरक्षण पर अखिलेश घड़ियाली आंसू बहाने बंद कर दें।

उन्होंने कहा कि भारत जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा। अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि वह अपने विधायकों को संभालकर रखें, वरना वह सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के ट्वीट देख रहा हूं। राहुल गांधी युवाओं से कहते हैं कि तुम मुझे प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं तुम्हें बताऊंगा कि ठंड टी-शर्ट में कैसे गुजारें। उन्होंने कहा कि राहुल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, भारत तो जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ कांग्रेस छोड़ो यात्रा है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोज सपना आता है कि उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई है और अब कभी मिलने वाली भी नहीं है। वह हताश और निराश हैं, जनता उनके बयानों पर हंसती है। उन्होंने अखिलेश को नसीहत भी दी कि वह अपने विधायकों को बचाएं, उनके लोग बीजेपी में आना चाहते हैं, लंबी लिस्ट है, बीजेपी उन्हें अभी ले नहीं रही है।

अगर पार्टी ने सपा विधायकों को अपने में शामिल कर लिया तो अखिलेश सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे। अखिलेश जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के पास दो मजबूत खंभे ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य हैं, इसलिए उन्हें सपने आते रहते हैं।
केशव यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि OBC आरक्षण पर अखिलेश घड़ियाली आंसू बहाने बंद कर दें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं होंगे। मुख्यमंत्री योगी और भारतीय जनता पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है, OBC आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होंगे।

हाईकोर्ट के इस फैसले कि खिलाफ बीजेपी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपील करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार की भलाई के लिए अखिलेश पिछड़े वर्ग की भलाई की बात कर रहे हैं।

केशव प्रसाद 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जनता चौपाल शुरू करेंगे। जनता चौपाल लगाने से पहले वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके आशीर्वाद लेंगे। ग्राम चौपाल शुरू करने के पीछे उद्देश्य है कि गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो जाए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके लिखा- जनता चौपाल- 'गांव की समस्या-गांव में समाधान' 2500 ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को लगेगी जनता चौपाल। 30 दिसंबर 2022 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र बाबा विश्वनाथ धाम काशी से होगी जनता चौपाल की शुरुआत।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More