Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के लिए मुसीबत बने कपिल मिश्रा, एसीबी में शिकायत

हमें फॉलो करें केजरीवाल के लिए मुसीबत बने कपिल मिश्रा, एसीबी में शिकायत
नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (11:58 IST)
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में सोमवार को एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त है।
 
सूत्रों ने बताया कि मिश्रा ने सुबह एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए देखा था। मिश्रा ने एसीबी को टैंकर घोटाले की भी जानकारी दी। उनका कहना है कि केजरीवाल ने इस मामले में शीला दीक्षित को बचाया। उन्होंने इस मामले में एसीबी को गवाह बनने की भी पेशकश की है।

उन्होंने अगस्त 2015 में उनके द्वारा शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री काल में कथित तौर पर हुए 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाले पर उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को बचाया है।
 
इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी केजरीवाल के खिलाफ आप नेता की शिकायत को एसीबी को भेजा है। रविवार को मिश्रा ने बैजल से दिल्ली के मुख्यमंत्री और जैन की शिकायत की थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हालांकि मिश्रा के आरोपों को खारिज किया था। मिश्रा को गत शनिवार की रात को जल आपूर्ति में अव्यवस्था को लेकर दिल्ली कैबिनेट से हटा दिया गया था। (वेबदुनिया/एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने बैजल से मिलकर केजरीवाल को हटाने की मांग की