अमित शाह के इंदौर दौरे पर बोले कमलनाथ- चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में नेता आते-जाते रहते हैं

Webdunia
रविवार, 30 जुलाई 2023 (18:21 IST)
Amit Shah's visit to Indore : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार के इंदौर दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि चूंकि इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा कई नेता राज्य में आते-जाते रहते हैं।
 
कमलनाथ ने इंदौर में कहा, शाह बड़ी खुशी से (मध्य प्रदेश) आएं। यह उनकी इच्छा है। चुनाव आने वाले हैं। चुनावों के मद्देनजर सब नेता आते-जाते रहते हैं। गृहमंत्री भारतीय जनता पार्टी के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए थे। यह आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बूथ स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शाह का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसे पार्टी ने सूबे में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी बताया है।
 
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में 230 में से 160 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में बरकरार रहेगी। इस दावे पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा, मैं उनसे (विजयवर्गीय) पूछना चाहता हूं कि उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में 200 सीटें जीतेगी। अब कहने के लिए तो कुछ भी कहा जा सकता है। आखिरकार सवाल यह है कि सूबे की जनता क्या कहती है?
 
उन्होंने एक सवाल पर पूछा कि कांग्रेस नेताओं के मंदिर जाने या धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया। इससे भी उनके (भाजपा नेताओं) के पेट में दर्द होने लगा।
 
इस बीच, कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के साथ जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं की ‘आदिवासी युवा महापंचायत’ में शामिल हुए।
 
यह कार्यक्रम आदिवासियों से जुड़े मुद्दों और समस्याओं को लेकर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से संवाद के लिए आयोजित किया गया था। इसमें आदिवासी युवाओं ने बैकलॉग के पदों की सरकारी भर्ती और उद्यमियों को सस्ते ऋण समेत कई मांगें रखीं और इन्हें वादों की शक्ल में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किए जाने पर जोर दिया।
 
कमलनाथ ने इस कार्यक्रम में अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के आदिवासी बहुल इलाकों में सड़क, बिजली, शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्रों में कराए गए काम गिनाए। उन्होंने सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव आने पर उन्हें (भाजपा नेता) जनता की याद आ रही है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लोगों को चप्पल, जूते और छाता देने की बात कर रहे हैं। आपको यह सब अब जाकर सूझा? कमलनाथ ने कहा, वे (भाजपा नेता) समझते हैं कि मध्य प्रदेश के मतदाता बिकाऊ हैं, लेकिन सच यह है कि सूबे के मतदाता बिकाऊ नहीं हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More