कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरे पास अपने विचार को व्यक्त करने का मौलिक अधिकार है। आप मुझे इस कृत्य के लिए जेल में डाल सकते हैं, लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटने वाला है। मैं इसे एक हजार बार करूंगा। उन्होंने यह बात रविवार को बंगाल के श्रीरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि एक छोटे से मुद्दे ने धनखड़ जी को परेशान कर दिया है। इतना ही नहीं बनर्जी ने कहा कि धनखड़ जी स्वयं को किसान समुदाय से बताते हैं लेकिन उनके पास जोधपुर में करोड़ों रुपये की जमीनें और दिल्ली में महंगा घर हैं। वे लाखों रुपये का सूट पहनते हैं।
कुश्ती विवाद में किया हमला : बनर्जी ने कहा कि साक्षी मलिक ने कुश्ती विवाद में संन्यास का ऐलान कर दिया। जाट के बेटे बजरंग पुनिया ने सर्वोच्च सम्मान लौटा दिया। इतना सब कुछ जाट समुदाय के साथ हुआ लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कल्याण बनर्जी ने कहा कि भाजपा के एक सांसद के पास पर 2 युवक लोकसभा में घुसे और कनस्तर से पीला धुआं छोड़ दिया। बता दें कि सांसद के इस बयान को लेकर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में मामले दर्ज हो चुके हैं।
Edited by navin rangiyal