कोलकाता। पश्चिम बंगाल के प्रभारी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि संसद में पारित किसी कानून के समर्थन में रैली निकालना कौनसा अपराध है, जो मुझे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि कोलकाता में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के समर्थन में मेरी रैली थी। पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया और लाल बाजार पुलिस हैडक्वार्टर ले जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि संसद में पारित किसी कानून के समर्थन रैली करना कौनसा अपराध है?
उल्लेखनीय है कि सरकार ने रैली की इजाजत नहीं दी थी। जब रैली निकालने का प्रयास किया गया तो कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया था।