शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा न्यायाधीश विवाद : बीसीआई प्रमुख

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (10:31 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उच्चतम न्यायालय के 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से उपजे संकट को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। काउंसिल के प्रमुख ने यह जानकारी दी।
 
इस बीच विशेष सीबीआई न्यायाधीश बीएच लोया के पुत्र ने रविवार को मुंबई में कहा कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई थी, न कि संदिग्ध परिस्थितियों में। राजनीतिक रूप से संवेदनशील सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई के दौरान लोया की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग को लेकर शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की गई है। यह भी एक मामला है जिसको लेकर प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणी की गई।
 
उच्चतम न्यायालय के 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने शुक्रवार को अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन कर सीजेआई के खिलाफ 'चयनित तरीके से मामले आवंटित करने और कुछ न्यायिक आदेशों' को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
उनके इस कदम से भारतीय न्यायपालिका में भूचाल आ गया था। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने लोया की मौत की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका तुलनात्मक रूप से कनिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को आवंटित की थी।
 
संवाददाता सम्मेलन में चारों न्यायाधीशों ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय में हो रही गलत चीजों को ठीक नहीं किया गया तो भारतीय लोकतंत्र खतरे में है। इस बीच देश में वकीलों के सर्वोच्च संगठन बीसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा से रविवार को उनके आवास पर तकरीबन 50 मिनट तक बातचीत की।
 
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि हमने सौहार्दपूर्ण माहौल में सीजेआई से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि सबकुछ जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मनन मिश्रा ने बताया कि सीजेआई से मुलाकात के पहले प्रतिनिधिमंडल ने 4 में से 3 वरिष्ठ न्यायाधीशों से भी मुलाकात की जिन्होंने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ आरोप लगाए थे। 
 
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, लोकुर और जोसेफ से मुलाकात की। इन न्यायाधीशों ने भी आश्वासन दिया कि संकट का समाधान निकाल लिया जाएगा। बीसीआई अध्यक्ष ने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि उन्होंने न्यायमूर्ति गोगोई से मुलाकात की या नहीं, जो शहर से बाहर हैं। न्यायमूर्ति गोगोई अगले सीजेआई बनने की कतार में हैं।
 
बीसीआई सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करेगी, वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह ने रविवार को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से मुलाकात की और एक प्रस्ताव सौंपा जिसमें संघ ने वर्तमान संकट के समाधान के लिए पूर्ण पीठ बुलाने की मांग की।
 
न्यायमूर्ति मिश्रा से 15 मिनट की मुलाकात के बाद सिंह ने कहा कि मैं प्रधान न्यायाधीश से मिला और प्रस्ताव की प्रति उन्हें सौंपी। उन्होंने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे और उच्चतम न्यायालय में जल्द-से-जल्द सौहार्द कायम करेंगे।
 
रविवार को एक अन्य अहम घटनाक्रम में दिवंगत सीबीआई न्यायाधीश के पुत्र अनुज लोया ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा कि उनका परिवार उनके पिता की मौत से जुड़ी हालिया घटनाओं को लेकर 'दुखी' है। उन्होंने कहा कि गैरसरकारी संगठनों और नेताओं को इस मुद्दे को लेकर उनके परिवार को परेशान करना बंद करना चाहिए। 21 वर्षीय अनुज ने कहा कि मेरे पिता की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई। मेरे परिवार को इस बात का यकीन है कि उनकी मौत स्वाभाविक थी।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शीर्ष न्यायालय के 2 अन्य न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर से उनके आवास पर मुलाकात की जिन्होंने संवाददाता सम्मेलन की अगुवाई की थी। बीसीआई प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा से भी मुलाकात की, जो विशेष सीबीआई न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख
More